माघी पूर्णिमा पर गोकर्ण घाट पर श्रद्धालुओं ने पतित पावनी में डुबकी

ऊंचाहार,रायबरेली।माघी पूर्णिमा पर गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गंगा के गोकना घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान दानकर मोक्ष की कामना की।आधीरात के बाद स्नान के लिए उमड़े स्नानार्थियों के हर हर गङ्गे के उदघोष से घाट गुंजायमान हो गया।लोगों ने स्नान के बाद पूजा अर्चना की और घाट के मंदिरों में जलाभिषेक किया।स्नानार्थियों ने पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की। पूर्णिमा पर स्नान के लिए क्षेत्र के गोला घाट, तीर का पुरवा घाट पर भी हजारों लोगों ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई।घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ के मद्देनजर गोताखोर व पुलिस बल की व्यवस्था रही।गंगा स्नान के लिए क्षेत्र के अलावा डीह, परसदे पुर, अमेठी, नसीराबाद, जायस, छतोह, सलोन, रोहनिया, जगतपुर आदि इलाकों से बड़ी संख्या में स्नानार्थी विभिन्न वाहनों से पहुंचे।मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पण्डित जितेन्द्र द्विवेदी ने गंगा महाआरती व दीपदान किया और हवन पूजन कर लोककल्याण की कामना की।इससे पूर्व स्वच्छता अभियानचलाया गया समिति द्वारा गहरे जल में ना स्नान करने, अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने, कम समय में स्नान करने की अपील की गई।उन्होंने बताया कि माघ मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।उक्त अवसर पर संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक,रामप्रकाश त्रिपाठी राजस्व निरीक्षक,आदित्य सिंह क्षेत्रीय लेखपाल, अर्पित द्विवेदी,अमित निषाद सहित हजारों की संख्या में लोगों ने स्नान किया।