सलोन विधायक व सीडीओ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होकर नव वैवाहिक जोड़े को दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 203 जोड़ों का विवाह सकुशल संपन्न
रायबरेली।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत मिनी स्टेडिम सलोन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मा० विधायक सलोन अशोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा किया गया।इसके पश्चात पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों को सात फेरे दिलाए और विवाह की पूरी रस्में निभाई।इस सामूहिक विवाह समारोह में जिले के विभिन्न विकास खण्डों के 203 जोड़ों ने भाग लिया।जिसमें विकास खण्ड डीह 93, छतोह 55 सलोन 40 ,न0प0सलोन 01, न0प0 नसीराबाद 05,न0प0 परशदेपुर 09 जोड़े सम्मिलित रहे।सामूहिक विवाह के दौरान मा० विधायक, मुख्य विकास अधिकारी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सभी नव दंपतियों को नए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी तथा प्रत्येक जोड़ो को वस्त्र, आभूषण आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए।जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने बताया कि इस आयोजन में 203 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है। इस योजना के तहत प्रति जोड़ों के लिए 51000 की धनराशि अनुमन्य है।जिसके अंतर्गत 35000 रुपए कन्या के खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं, 10000 रूपए से नव विवाहित जोड़ों को घरेलू व व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करने हेतु सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की जाती है तथा 6000 रूपए कार्यक्रम आयोजन एवं अन्य व्यवस्था पर व्यय किए जाते हैं।इस मौके एस0डी0एम0 सलोन मिथिलेश कुमार त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।