पुलिस और बदमाशों के बीच हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में दो बदमाशों के गोली लगी, 6 आरोपी गिरफ्तार

जनपद बिजनौर में देर रात पुलिस और बदमाशों की दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो बदमाश घायल हुए हैं जबकि 6 आरोपी की गिरफ्तार किए गए हैं।
पहली मुठभेड़ बिजनौर के नांगल क्षेत्र में हुई। एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने बताया की बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। सुंगरपुर बेहड़ा गांव के जंगल में रात करीब 10 बजे हुई इस मुठभेड़ में पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुंगरपुर बेहड़ा के जंगल में एक ट्यूबवेल पर कुछ बदमाश मौजूद हैं। जब पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नजीबाबाद देश दीपक मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी संजीव बाजपेयी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश नांगल क्षेत्र में हुई कई चोरियों में शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों में लखीमपुर खीरी के रम्पुरा गांव के हरि सिंह और वीरू, शाहजहांपुर के ईसापुर के टीकम, मेरठ के सोफीपुर के रविन्द्र और कासगंज की स्टेशन कालोनी के तारा उर्फ ताराचन्द शामिल हैं। विशेष रूप से सुंगरपुर बेहड़ा में हुई चोरी की वारदातों में इन बदमाशों का सीधा संबंध पाया गया है।

मुठभेड़ की दूसरी घटना थाना अफजलगढ़ क्षेत्र में हुई। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने बताया कि थाना अफजलगढ़ की पुलिस चौड़ वाला नहर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी तभी सामने से आ रही एक बाइक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी कार्यवाही की जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए बाइक सवार से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम तालिब निवासी थाना काशीपुर बताया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बदमाश के निशान देही पर तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।