थाना परिसर में धरने पर बैठे प्रधान संघ के कार्यकर्ता, थानाध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की।


स्योहारा
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार पर ग्राम मखनपुर के ग्राम प्रधान रवि चौधरी ने अभद्रता और गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल की थी जिस पर अब जिले भर के प्रधानों में घटना को लेकर रोष फैल गया है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ के कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में ही दरी बिछाकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरने में प्रधान संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना प्रभारी को हटाने की मांग उठाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल ने प्रधान संघ के नेताओं को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। धरने में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष सचिन मलिक. महासचिव यशपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष नहटौर सचिन कुमार, नूरपुर ब्लाक अध्यक्ष सचिन कुमार सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान मौजूद रहे। प्रधान संघ ने एसपी पूर्वी को ज्ञापन देकर थाना प्रभारी अमित कुमार को विभागीय कार्यवाही करने की अपील करते हुए धरना समाप्त किया। एसपी पूर्वी ने ग्राम प्रधानों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250206_223251_170.sdocx-->