दिवंगत पत्रकार सफ़दर हाशमी को प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

शुक्रवार शाम प्रेस क्लब की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार सफदर हाशमी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बताते चलें कि बृहस्पतिवार की सुबह वरिष्ठ पत्रकार सफदर हाशमी की हृदय गति रुक जाने से देहांत हो गया था जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गयी। सफदर हाशमी अपने पीछे अपने तीन बच्चों, पत्नी और परिजनों को रोता छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए। बृहस्पतिवार की देर शाम हजारों नाम आंखों के बीच उनको सुपुर्दे खाक कर दिया गया। शुक्रवार की शाम प्रेस क्लब स्योहारा की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार 52 वर्षीय सफदर हाशमी की आत्मा की शांति के लिए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक डॉ मनोज कुमार वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष शारिक ज़ैदी, महामंत्री नजम सिद्दीकी, उपाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आलम, सरफराज सैफी, राजा पुष्पक, नेपाल सिंह, सर्वेंद्र रस्तोगी, प्रशांत रस्तोगी, शोभित पुष्पक, दिलशाद अहमद, दानिश वारसी, फहीम अहमद आदि पत्रकार मौजूद रहे।

<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250201_100856_012.sdocx-->