प्रेस क्लब स्योहारा ने मनाया गणतंत्र दिवस समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा ने किया ध्वजारोहण

प्रेस क्लब स्योहारा के कार्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के संरक्षक और समाज सेवी डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के बाद अतिथियों और सदस्यों को मिठाई वितरित की गई।
इस मौके पर शारिक ज़ैदी, नजम सिद्दीकी, मोहम्मद आलम, मुकेश रस्तोगी, सफदर हाशमी, सरफराज सैफी, फहीम ज़ैदी, प्रशांत रस्तोगी, इमरान मंसूरी, सर्वेंद्र रस्तोगी, दानिश वारसी, नसीम अहमद, नेपाल सिंह, फहीम अहमद, दिलशाद अहमद,�रिटायर्ड सीओ इकबाल,उज़्ज़मा, जावेद शम्स सलीम कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के पत्रकारों, सदस्यों और अतिथियों को मिठाई वितरित की गई।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_bodytext_250126_183957_153.sdocx-->