झूठ बोलकर विवाहित महिला ने कर ली दूसरी शादी

घिरोर, कस्बा निवासी एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मेरी पहली पत्नी से तलाक हो गया था। दूसरी शादी के लिए एक वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाई थी इसी बीच शाहजहांपुर जलालाबाद के रहने वाले एक परिवार ने हमसे संपर्क किया तो हंसी खुशी से शादी हो गई कुछ दिनों बाद पहले से विवाहित पत्नी ने घर में क्लेश शुरू कर दिया बात-बात पर झगड़ा मारपीट और दूरी बनाने लगी और अपने मायके चली गई युवक जब अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया तो वहां पता चला कि जिस लड़की से शादी हुई है वह पहले से ही शादीशुदा है और पहले वाले पति से मुकदमा चल रहा है युवक पत्नी को बिना बुलाए अपने घर लौट आया और कुछ दिनों बाद युवक के ससुराल वाले युवक के घर घिरोर आए और युवक के साथ मारपीट कर दी जिससे युवक के काफी चोटें आई थी युवक ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी कार्यवाही ना होने पर युवक ने अदालत की शरण ली तब जाकर ससुराली जनों के खिलाफ थाना घिरोर में मुकदमा दर्ज किया गया है । वहीं थाना प्रभारी घिरोर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है इसकी जांच चल रही है।