उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ छात्र - छात्राओं को दी गई विदाई

शिवम गर्ग

घिरोर,एसएसडी एजुकेशनल एकेडमी में रविवार को कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ममता गुप्ता एवं अर्चना यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

जिसमें विद्यालय के निदेशक सर्वेश गुप्ता, सह निदेशक वेदांत गुप्ता, प्राचार्य विपिन कुमार , उप-प्राचार्य कृष्णानंद गुप्ता, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर सरिता सक्सेना सहित स्टाफ सेक्रेटरी रचना राठौर, निर्णायक गण के रूप में संगीता पांडे एवं शिल्पी दीक्षित थी । विद्यालय की प्राइमरी विंग कोऑर्डिनेटर मंजू सिंह, दीप्ति सक्सेना, कुमारी साक्षी यादव, परवेज खान, मोहम्मद बाबर, राजन गुप्ता, राहुल पिथौरिया एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कुमार ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय निदेशक सर्वेश गुप्ता एवं सह-निर्देशक वेदांत गुप्ता ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया और अनुशासन व परिश्रम के महत्व पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गईं, जिसमें नृत्य, संगीत और हास्य नाटिका प्रमुख आकर्षण रहे। 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में बिताए गए सुनहरे पलों को साझा किया और अपने शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में मिस्टर फेयरवेल अनुज कुमार 12th मैथ्स ,मिस फेयरवेल गुलफिशा कक्षा 12th बायो, मिस्टर परफेक्ट देव गुप्ता 12th कॉमर्स, मिस परफेक्ट शैलवी 12th मैथ्स , मिस्टर हैंडसम निश्चल भारती 12th कॉमर्स मिस ब्यूटीफुल अंशू 12th बायो को प्रदान किया गया। विद्यालय समन्वयक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और सभी विद्यार्थियों को सफलता की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन उत्साह एवं उमंग के साथ हुआ, जहाँ सभी ने एक-दूसरे के साथ यादगार पल साझा किए।

यह विदाई समारोह न केवल छात्रों के लिए भावनात्मक रहा, बल्कि उन्हें अपने आगामी जीवन की नई चुनौतियों के लिए प्रेरित भी किया। एसएसडी स्कूल की यह परंपरा छात्रों के जीवन में हमेशा एक खास स्थान बनाए रखेगी।