क्रिकेट टूर्नामेंट का गोविंद भदौरिया ने किया शुभारंभ,कस्बे में आयोजित हो रहा है बजरंगबली टूर्नामेंट 

शिवम गर्ग

घिरोर,कस्बे के जसराना रोड स्थित टॉकीज के पीछे वाले मैदान में बजरंगबली टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद भदोरिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बोलते हुए गोविंद भदौरिया ने कहा कि जीवन में खेल की बड़ी महत्वता है जो शरीर में नई उमंग एवं ऊर्जा प्रदान करता है । खेल में सभी व्यायाम हो जाते हैं साथ ही सभी खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा की खेल को खेल भावना से ही खेलें । शुभारंभ मैच में सम्राट क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 106 बनाए तो वही दूसरी टीम देव क्रिकेट क्लब ने 106 रन का पीछा करते हुए 9 ओवर में 107 रन बनाकर 8 विकेट से विजय प्राप्त की । मैन ऑफ द मैच अंकित को मिला ।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव बघेल , गौरव चौहान , जसवंत सिंह शाक्य , सूरज शाक्य , तारिक, पिंकू तोमर , नाजिम वारसी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।