PRV की ड्यूटी में लापरवाही, गाड़ी खड़ी करके सो रहे सिपाही और दरोगा सस्पेंड


चंदौली । रात्रि की चेकिंग के दौरान सकलडीहा पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा घोर लापरवाही किए जाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

दिनांक 12-13 जनवरी 2025 को थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली पर नियुक्त उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस भीम प्रसाद एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस राजेश कुमार दूबे की रात्रि ड्यूटी लगी थी। रात्रि चेकिंग के दौरान पाया गया कि थाना क्षेत्र सकलडीहा अंतर्गत सघन तिराहे पर पीआरबी 5563 खड़ी मिली। रात्रि गश्त ड्यूटी हेतु पीआरबी 5563 पर लगे, उक्त कर्मी द्वारा शिथिलतापूर्वक एक ही स्थान पर वाहन खड़ी करके लाइट व हूटर और सायरन बंद किए थे और भ्रमणशील नहीं थे, जो उच्च अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन और लापरवाही की श्रेणी में आता है।


उपरोक्त दोनों कर्मचारियों के द्वारा कार्य सरकार में लापरवाही बरतने पर दोनों पुलिस कर्मचारीगण को क्षेत्राधिकारी सकलडीहा की प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।

अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क पार कर रहे मजदूर की हुई दर्दनाक मौत