अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, सड़क पार कर रहे मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

चंदौली । अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के समीप बुधवार की देर शाम ट्रक की चपेट में आने से 32 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।

बताया जा रहा है कि बिहार प्रांत के रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के ताड़ी गांव निवासी वकील बिंद औद्योगिक क्षेत्र फेज एक में मजदूरी करता था। बुधवार की देर शाम वह किसी कार्य से नेशनल हाईवे पार कर रहा था। इसी बीच किसी ट्रक की चपेट में आने से वह सड़क पर गिर गया। उसके बाद उसके ऊपर से करीब तीन से चार ट्रकें गुजर गई। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी अलीनगर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। लेकिन देर रात तक पहचान नहीं हो पाई। मृतक के पास से उसका मोबाइल मिला। लेकिन पैटर्न लॉक होने की वजह से पुलिस किसी नंबर पर कॉल नहीं कर पा रही थी।


हालांकि देर रात उसके मोबाइल पर किसी परिजन की जब कॉल आई तो पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।