चकिया।विकास खण्ड के इस गांव में ठंड को देखते हुए समाजसेवियों ने वृद्धजनों में वितरित किया कंबल

कंबल पाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के चेहरों पर आई मुस्कान,जताया आभार

चकिया। विकासखंड क्षेत्र के अमरा उत्तरी गांव में मंगलवार की दोपहर समाजसेवी असगर खान के नेतृत्व में बढ़ती ठंड व गलन को देखते हुए गरीब, असहाय व वृद्धजनों में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों लोगों को कंबल वितरित किया गया। कंबल प्रकार वृद्धजनों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।कार्यक्रम का शुभारंभ सपा के विधानसभा महासचिव मुश्ताक अहमद खान ने किया।

वहीं मुश्ताक अहमद ने कहा कि कड़कड़ाती ठंड व गलन में गरीबों में गर्म वस्त्र व कंबल वितरण कर ठंड से उनकी जान बचाना ही असली समाजसेवा है। लोगों को समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनना चाहिए।इससे बड़ा पुण्य कुछ नहीं है। क्योंकि ऐसे आसन और गरीबों का मदद व सेवा करने का बड़ा ही कम अवसर मिलता है। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दशरथ सोनकर ने कहा कि समाजसेवी की पहल से ठंड में ठिठुरते लोगों को मदद मिलेगी।और लोग कंबल से अपने आप को ढंककर जान बचा सकेंगे।ऐसे ही समाजिक कार्यों की जरूरत है जिससे गरीबों व असहायों का भला हो सके।

इस दौरान असगर खान, विनोद सिंह गणित,असहद खां,मकसुद हासमी, कमलेश जायसवाल, उस्मान गनी,हरिहर भारती, वकील भारती,नौशाद अली उपस्थित रहे।