चंदौली। भाजपा विधायक से झड़प के बाद लाइन हाजिर होने वाले थानाध्यक्ष मुकेश तिवारी 26 दिन में ही बने बबुरी के नवागत थाना प्रभारी, वही बिंदेश्वर प्रसाद को मिला मलाईदार थाना

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे ने जिले के कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए एक थाना प्रभारी का बदलाव करते हुए एक कोतवाली पर भी नवागत प्रभारी नियुक्त किया है।

जिसमें मुख्य रूप से बबुरी थानाध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय को थाना प्रभारी बबुरी से सैयद राजा का नवागत प्रभारी निरीक्षक बनाया है। वहीं सैयदराजा में विधायक से कहानी के बाद लाइन हाजिर चल रहे निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी को बबुरी का थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी ने इन दोनों थाना प्रभारी को अपने नए कार्य स्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण कर विभागीय कार्यों को करने का निर्देश जारी किया है। वहीं चर्चा है कि दोनों ही निरीक्षक जुगाड़ डाट काम के जरिए ही अपने-अपने चुनिंदा जगहों पर जाने में सफल रहे। क्योंकि सैयद राजा में थाना प्रभारी रहते हुए मुकेश चंद्र तिवारी का भाजपा विधायक सुशील सिंह से कहासुनी हो गई थी उसके बाद एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। लेकिन तगड़ी पहुंच के जरिए एक बार फिर खाने का चार्ज पाने सफल रहे अब एसपी ने उन्हें बबुरी थाना का नवागत प्रभारी बनाया है। वहीं पुलिस लाइन से बबुरी में थानाध्यक्ष रहे बिंदेश्वर प्रसाद पांडेय भी अपने जुगाड़ डाट काम के जरिए थाने के मलाईदार कोतवाली का चार्ज पाने में सफल रहे।