चकिया। नगर में भ्रमणकर विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति से संबोधित ज्ञापन  संवाददाता

कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया।छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड को लेकर बुधवार को विभिन्न संगठनों के पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा को सौंपा।

पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग थी कि दिवंगत पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी सजा मिले और उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा पत्रकारों की सुरक्षा की जाये।इससे पहले पत्रकार कचहरी के पास इकट्ठे होकर हाथ में तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अपने ज्ञापन को उपजिलाधिकारी को सौंपा। पत्रकारों के ज्ञापन को लेते हुए उक्त पत्रक के पत्रक के माध्यम से उनकी बात को राष्ट्रपति तक पहुंचाने का एसडीएम ने आश्वासन दिया।

इस मौके पर रतीश कुमार,मंगला सिंह,विनोद मौर्य,प्रदीप कुमार उपाध्याय (झुन्ना), प्रशान्त कुमार,धर्मेंद्र जायसवाल,इबरार,कार्तिकेय पाण्डेय,मिथिलेश कुमार,डा०देवेन्द्र, उमाशंकर मौर्य,मुरलीश्याम,अंकित कुमार,श्याम सिंह यादव,संदीप कुमार, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।