दहेज एक्ट में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज। पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जहानाबाद में हुआ मुकदमा दर्ज।

राजेश गुप्ता पीलीभीत।

दहेज एक्ट में पति सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जहानाबाद में हुआ मुकदमा दर्ज।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद पुलिस के द्वारा पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पति सहित नया आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।आपको बता दें पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम खमरिया पुल के रहने वाले उमेश चंद की विवाहित पुत्री रानी देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायत पत्र में बताया है,प्रार्थनी की शादी 6 वर्ष पूर्व अमन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी पैनिया रामकिशन थाना बरखेड़ा थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के साथ मेरे पिता ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अपनी हैसियत के मुताबिक भरपूर दान दहेज देकर की थी।दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे।शुरू में प्रार्थिनी का शारीरिक उत्पीड़न करते रहे और दहेज में एक मोटरसाइकिल ब नगद डेढ़ लाख रुपये तथा सोने की चेन प्रार्थनी से अपने मायके से लाने को कहने लगे तथा प्रार्थनी के दो बच्चे हैं,बेटी की उम्र तीन वर्ष है तथा 8 माह का एक बेटा है।प्रार्थनी के पिता गरीब मजदूर है और अपने परिवार का भरण पोषण मुश्किल से करते हैं जो दहेज देने में असमर्थ हैं।मेरा पति अमन गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता,सास नंदरानी पत्नी विनोद गुप्ता,ससुर विनोद पुत्र नामालूम,नंद प्रीति पत्नी सरगोह निवासी शीशगढ़ थाना खास जिला बरेली,प्राची पत्नी उमेश निवासी खुडडा,स्वाति पत्नी अंकित निवासी ग्राम तिराहा थाना फरीदपुर जिला बरेली,शिवांगी पुत्री विनोद गुप्ता निवासी पैनिया रामकिशन थाना बरखेड़ा पीलीभीत,व मईया ससुर कैलाश गुप्ता निवासी बरखेड़ा थाना खास पीलीभीत,ब ममेरे देवर श्याम गुप्ता पुत्र कैलाश निवासी बरखेड़ा थाना खास पीलीभीत यह सभी लोग प्रार्थनी का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते रहे।प्रार्थनी मजबूर व बेसहारा होकर सब कुछ सहती रही।प्रार्थनी सब लोगों के हाथ पर जोड़ती रही, और मिन्नतें करती रही।मगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए।11 दिसंबर 2024 को प्रार्थनी का पति अमन गुप्ता ब मेरे ससुर कैलाश एक फोर व्हीलर गाड़ी से प्रार्थनी को मारते हुए अपनी ससुराल से प्रार्थनी को मारपीट कर लाए,और बच्चों के साथ मायके छोड़कर भाग गए और प्रार्थनी से कहा अगर दोबारा मेरे घर वापस आई तो तुझे जान से मार देंगे।पीड़ित शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा उपरोक्त मामले में नामजद पति सहित 9 आरोपियों के खिलाफ धारा 85, 3,4, 351(2),115(2) दो के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।