पूर्व शिक्षक चंद्रभूषण मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन

गांव के लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सुरेरी (जौनपुर)। सुरेरी क्षेत्र के भदखिन गांव में गुरुवार को पूर्व शिक्षक स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। यह पाठ 12 नवंबर 2024 से आरंभ होकर आज (13 नवंबर 2025) सम्पन्न हुआ।

आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा के मिलनसार, सरल और सौम्य स्वभाव को याद करते हुए उनके समाज सेवा, शिक्षण के प्रति समर्पण और लोगों के प्रति स्नेहपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा की।

उपस्थित लोगों में प्रणवेश कुमार मिश्रा तहसील महामंत्री मड़ियाहूं जौनपुर पत्रकार संघ ने कहा कि मिश्रा जी न केवल एक आदर्श शिक्षक थे, बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी थे, जिनकी कमी क्षेत्र में हमेशा महसूस की जाएगी।

कार्यक्रम में डॉ. रविंद्र कुमार मिश्रा, सतीश चंद्र मिश्र, शैलेंद्र मिश्रा, योगेंद्र मिश्रा, रामू शर्मा, तूफानी शर्मा, रवि विश्वकर्मा, पवन चौबे, प्रदीप मिश्रा, विजय राजभर , रब्बू सिंह, पवन चौबे, अर्जुन शर्मा समेत भारी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
संपूर्ण रामायण पाठ के उपरांत भोजन प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया।

परिवार की ओर से धन्यवाद संदेश:
परिवार के सदस्यों ने कहा ?
?हम सभी ग्रामवासियों, परिजनों और शुभचिंतकों के आभारी हैं जिन्होंने स्वर्गीय चंद्रभूषण मिश्रा की पुण्यतिथि पर आयोजित रामचरितमानस पाठ और श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होकर उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आपका यह स्नेह और साथ हमारे परिवार के लिए अनमोल है।?