*सुरेरी में स्वाती मिश्रा बनी एक दिन की सुरेरी थानाध्यक्ष

सुरेरी-थाना परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत जितेन्द्र रामराज पांडेय इंटर कॉलेज रामपुर की छात्रा क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी स्वाती मिश्रा को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया । सोमवार को सुरेरी थाने में 10 वीं कक्षा की छात्रा ने एक दिन की थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली।
इस दौरान सर्वप्रथम थाना परिसर में गौ पूजन व बाबा गोरखनाथ का पुजा पाठ हुआ तत्पश्चात छात्रा ने थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर थाने में तैनात महिला सिपाही पुष्पा मौर्या से मिशन शक्ति व महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों और पुलिस की ड्यूटी का गहनता से अवलोकन करते हुए थाने का निरीक्षण किया और जनसमस्याओं के निस्तारण की प्रक्रिया को समझा। इस दौरान क्षेत्र के कई फरीयादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिसकी समस्या सुनकर सम्बंधित दरोगा व हल्का सिपाही को निस्तारण के लिये लिखा गया । कई महीनो से राईपुर गांव निवासी बेचन मिश्र व सभाजीत मिश्र के बीच चल रहे जमीनी विवाद को बात चीत के माध्यम से हल कराया गया । दश बजे से एक बजे तक थाने में सुनवाई के बाद एक दीन की थानाध्यक्ष बनी स्वाती मिश्रा क्षेत्र में स्थित बैंकों की चेकिंग की व क्षेत्र के हरिहर, भदखिन में स्थित इंटर कॉलेज में पहुंचकर मिशन शक्ति के तहत विद्यालय की छात्राओं को जागरूक की ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। ऐसी पहल से बेटियों में नेतृत्व व आत्मनिर्भर विकसित होने की भावना विकसित होती है। छात्रा स्वाती मिश्रा ने कहा कि यह उसके जीवन का प्रेरणादायी अनुभव रहा और अब वह आगे चलकर डाक्टर बनकर अपनी योगदान देना चाहती है।
सुरेरी थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत बेटियों में।आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता प्रदान करना चाहते हैं। इससे उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक जितेंद्र कुमार पाण्डेय, बीरेंद्र मिश्र, संतोष मिश्र, राजन मिश्र, सत्य प्रकाश मिश्र, छोटू मिश्र, हर्ष मिश्र समस्त क्षेत्र के कई फरियादी व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।