पीलीभीत में वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान सात कछुओं के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,एक आरोपित हुआ फरार,मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल।

पीलीभीत में गश्त के दौरान सात कछुओं के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक आरोपित हुआ फरार, मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


पीलीभीत जनपद में वन विभाग की टीम के द्वारा गस्त के दौरान सात कछुओं का शिकार करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।प्रभागीय वन अधिकारी पीलीभीत टाइगर रिजर्व पीलीभीत मनीष सिंह के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पीलीभीत जनपद में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के अंतर्गत क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं मय वन विभाग कर्मचारी के साथ संयुक्त रूप से की जा रही गस्त के दौरान घुंघचिहाई बीट के कक्ष संख्या 16 में स्थित तालाब के पास दो आरोपित रंजीत हलधर पुत्र नारायण हलधर एवं उत्तम बाछड़ पुत्र बलई बाछड़ निवासी ग्राम चंदूइया थाना घुंघचाई तहसील बीसलपुर जिला पीलीभीत पीलीभीत को शिकार करते हुए गिरफ्तार किया गया है उनके पास से टीम ने श्रेणी एक के छह कछुआ तथा श्रेणी 2 का एक कछुआ कुल 7 कछुआ बरामद किया है।वहीं तीसरा आरोपित विश्वजीत हलधर उर्फ मुन्ना पुत्र महाराज हलधर पता उपरोक्त भागने में सफल रहा।इस संबंध में दोनों अपराधियों को भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,27,29,31 तथा 51,1 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रेषित कर जेल भेजा गया है,एवं तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे हैं।बरामद किए गए सभी कछुओं को माननीय न्यायालय में प्रेषित कर वन क्षेत्र में उपलब्ध जलाशय में छोड़ा जाएगा।