मुरादाबाद बिजली: छापेमारी कर टीम ने पकड़ी 15 चोरियां,

गुरुवार को जनपद मुरादाबाद के नगरीय क्षेत्रों के हाईलॉस एरिया प्रेमनगर,वारसी नगर,दससराय में मुख्य अभियन्ता,मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद के निर्देशन में विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया गया। इन क्षेत्रों में विद्युत चोरी रोको अभियान के दौरान संबंधित अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मुरादाबाद अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय, मुरादाबाद, प्रवर्तन दल तथा जिला पुलिस बल उपस्थित रही अभियान में कुल 150 कनेक्शन चैक किये गये, जिसमें 15 विद्युत चोरियां पकड़ी गयी। जिनका 08 लाख एसेसमेंट निर्धारित किया गया।

अरविन्द कुमार सिंघल मुख्य अभियन्ता