रेलवे व सिविल पुलिस करेंगी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, होगी पेट्रोलिंग

रेलवे व सिविल पुलिस करेंगी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा, होगी पेट्रोलिंग
रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों को रेलवे और सिविल पुलिस मिलकर पकड़ेंगी। ट्रेन संचालन को बाधा रहित बनाने के लिए दस साल पुराने मामले खंगालकर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये जाएंगा। ट्रेन कोचों व पटरी किनारे सीसी कैमरे लगाने का भी सुझाव है। शुक्रवार को जीआरपी के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी. मुरादाबाद जीआरपी पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेलवे व सिविल पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर रेलवे ट्रैक बाधित करने वालों को पकड़ेगी। एडीजीपी ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व बाधा पहुंचाने को रोकने के लिए संयुक्त रणनीति पर भी मंथन किया। पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एडीजीपी ने कहा कि हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक को बाधा पहुंचाने की चेष्टाएं हुई हैं। ट्रेनों पर पत्थरबाजी, सिलेंडर रखने और पोल रखने समेत अन्य घटनाओं से रेल संचालन बाधित किया जा रहा है। इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जीआरपी-आरपीएफ व सिविल पुलिस संयुक्त अभियान चलाएंगे। कहा कि रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करने की घटनाओं को लेकर गूगल मैपिंग से ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने को कहा गया है। एडीजीपी ने वारदातों को रोकने के लिए तैयार हुई एसओपी पर सौ फीसद अमल करने को कहा।इस दौरान एडीजीपी के अलावा एसपी जीआरपी, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह, आरपीएफ व गाजियाबाद, सहारनपुर के सीओ के अलावा मुरादाबाद, रामपुर, चन्दौसी, बरेली, बदायूं, अमरोहा, गजरौला आदि क्षेत्र के जीआरपी व आरपीएफ मंडल भर के अधिकारी रहे। एडीजीपी ने हाल ही में रेलवे में उत्कृष्ट कार्य के लिए मुरादाबाद जीआरपी के तौसीफ रजा, डिंपल सैनी को नकद पुरस्कार भी दिया।