कोरोना वायरस को लेकर टूरिज्म इन्डस्ट्री हुई सक्रिय, केंद्र सरकार के आदेशों का करेंगे पालन 

कोरोना वायरस को लेकर टूरिज्म इन्डस्ट्री हुई सक्रिय, केंद्र सरकार के आदेशों का करेंगे पालन
आगरा।
कोरोना वायरस के तजनगरी आगरा मैं सम्भावित संक्रमण को ध्यान में रखते हुए टूरिज्म इन्डस्ट्री सक्रिय हो गई है। टूरिज्म इन्डस्ट्री केंद्र सरकार के आदेशों का पालन कर रही है। यह बात शुक्रवार को टूरिज्म गिल्ड के पदाधिकारियों की होटेल क्रिस्टल सरोवर मैं आयोजित बैठक में कही गयी. पदाधिकारियों का स्वागत होटेल क्रिस्टल सरोवर के महाप्रबंधक श्री विवेक महाजन ने किया. टूरिज्म गिल्ड की इस अति महत्वपूर्ण बैठक मैं टूरिज्म व्यवसायियो को दिए जाने वाले सुझावों पर किस प्रकार अमल किया जाए पर चर्चा की गई। इस दौरान होटल क्रिस्टल सरोवर के जीएम विवेक महाजन ने बताया कि सभी लोगो को कोरोना वायरस से डरना नही लड़ना है। शहर में इस समय अफवाहों का बाजार गर्म है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार के आदेशों का पालन कर रहे है तथा ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशों का भी अक्षरशः पालन कर रहे है। हमारे होटल में आने वाले मेहमानों को पहले हमारे स्टाफ के द्वारा चेकअप किया जा रहा है उसके बाद सेनिटाइजर का इस्तेमाल पूरी तरह से किया जा रहा है। टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष हरी सुकुमार ने बताया कि शहर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में देसी विदेशी सैलानी आते है। सभी सैलानियो की पूरी तरह जांच करने के बाद शहर के होटलों में जगह दी जा रही है। जिससे की कोरोना वायरस बीमारी का पता चल सके। उन्होंने कहा की सभी होटल पूरी जांच पड़ताल के बाद मेहमानों को प्रवेश दे रहे है। शहर के सभी होटलों में बुकिंग चालू है, और शादी के कार्यक्रम भी चल रहे है। वही टुरिज़म गिल्ड के सचिव राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के नए आदेश हम सभी को मिल चुके है। हम सरकार के आदेशों का पालन कर रहे है। शहर के कुछ होटलों में कोरोना वायरस के मरीजो के रुकने की बात सामने आई थी। जो की अफवाह थी। किसी भी होटल में कोई भी ऐसा सैलानी नही है जिसमे कोरोना के लक्षण मिले। उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया की टुरिज़म गिल्ड निरंतर ज़िला प्रशासन के सम्पर्क नई है तथा पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए प्रयासरत है. ताज महल सहित सभी स्मारक पर्यटकों के स्वागत को पूरी तरह तैयार हैं।