राह चलते युवक पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला

आगरा।बुधवार शाम 7 बजे के करीब, रोहता से भमरौली की तरफ जा रहे 19 वर्षीय युवक भुवनेश कुमार पर कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भुवनेश ने 10-15 बाइकों को तेज गति से चलाने पर टोका था, जिसके बाद उन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। भुवनेश मूल रूप से मुबारकपुर का रहने वाला है। रोहता में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। कल शाम वह अपने कमरे की ओर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही बाइकों में से एक उसकी स्कूटी से टकरा गई। इस हादसे में भुवनेश गिरने से बाल-बाल बच गया। भुवनेश द्वारा युवकों को धीमी गति से गाड़ी चलाने कहा तो यह बात दबंगों को नागवार गुजरी और युवक पर हमला कर दिया। घायल युवक ने बताया हमलावरों में से कई के पास अवैध हथियार भी थे। भुवनेश को इस हमले में गंभीर चोटें आईं और उनसे 1200 रुपए भी लूट लिए गए। �भुवनेश ने घटना की सूचना एक दोस्त को दी , दोस्त के साथ नेनाना जाट पुलिस चौकी पहुंचा और वहां घटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने बताया कि �झगड़े की सूचना मिली है और घायल युवक को इलाज के लिए भेज दिया गया है। �मामले की जांच की जा रही है उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।