बिजली कटौती पर विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ चेयरमैन ने की बैठक

खेरागढ़-चिलचिलाती गर्मी के दौरान लगातार बिजली कटौती को लेकर आदर्श नगर पंचायत के कैंप कार्यालय पर चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने खेरागढ़ कस्बे में भीषण गर्मी एवं अत्यधिक लोड से बिजली केबिल जल जाने के कारण लगातार बाधित हो रही बिजली कटौती की समस्या के जल्द समाधान के लिए विद्युत विभाग के एसडीओ विकास राठौड़ एवं जे ई नीतीश कुमार को निर्देश दिए।उन्होंने कम बिजली मिलने के कारण पेयजल की समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत कर्मियों को भी निर्देश दिए।
चेयरमैन ने विधुत विभाग के अधिकारियोंसे यह भी कहा कि जब भी बिजली में व्यवधान की सूचना मिले तो तत्काल कदम उठाएं और त्वरित बहाली का काम करें।