एस.एन. मेडिकल कॉलेज में अग्निशमन के लिए दी गई ट्रेनिंग

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के एमसीएच बिल्डिंग में अग्निशमन हेतु एक ट्रेनिंग का आयोजन हुआ। भीषण गर्मी में आगजनी की दुर्घटना कभी भी हो सकती हैं इसलिए आग लगने की स्थिति में बचाव हेतु कॉलेज परिसर में उपलब्ध अग्नि सुरक्षा उपकरणों का संचालन करने की ट्रेनिंग दी गई। फायर सेफ्टी की जानकारी, ट्रेनिंग फायर सेफ्टी ऑफिसर ईदगाह सागर गुप्ता द्वारा मेडिकल कॉलेज के अग्नि सुरक्षा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार की उपस्थिति में दी गई l इस ट्रेनिंग में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ.ऋचा सिंह, बाल रोग विभाग के अग्नि सुरक्षा प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, मेडिसिन विभाग के अग्नि सुरक्षा प्रभारी डॉ. मनीष बंसल तथा अन्य विभागों के समस्त पैरामेडिकल एवं अन्य कर्मचारियों को आग से बचाव हेतु ट्रेनिंग कराई गई। अग्निशमन ट्रेनिंग में मेडिकल कॉलेज के 70 कर्मचारियों को ट्रेन किया गया।
एस.एन. मेडिकल कॉलेज आगरा के प्रचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह ट्रेनिंग कर्मचारियों को आग से बचाव हेतु दी गई है।अग्निशमन ट्रेनिंग में विभागों के फायर एक्सटिंग्विशर एवं फायर हाइड्रेंट का परीक्षण तथा संचालन भी करके देखा गया।