होटल बने अय्याशी के अड्डे, बेखबर पुलिस नहीं करती ऐसे होटलों पर कार्रवाई


जनपद आगरा शहर में अधिकतर होटल और रेस्टोरेंट दिन प्रतिदिन अय्याशी के अड्डे बने हुए हैं। होटलों और रेस्टोरेंतों में बिना कोई ठोस सबूत के एवं लोकल आईडी पर खुलेआम रूम दिया जाता है। होटल संचालकों के गुर्गे घंटे के हिसाब से प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए कमरा उपलब्ध कराते हैं। और मोटे ग्राहकों को कॉल गर्ल भी उपलब्ध कराते हैं।
आपको बताते चलें कि थाना सिकंदरा क्षेत्र के शास्त्रीपुरम चौकी क्षेत्र पर होटल दिन प्रतिदिन अय्याशी का अड्डा बने हुए हैं। और पुलिस ऐसे होटल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आखिर क्या है मामला। । क्या पुलिस को नहीं है। इसकी भनक, क्या पुलिस नहीं चाहती कोई कार्रवाई करना, क्या होटल संचालकों से मिल चुकी है। आगरा पुलिस। कई ऐसे सवाल जोकि पुलिस प्रशासन के लिए बने हुए हैं अनमोल पैलेस नमक होटल से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गुर्गे के ग्राहक के साठ गांठ करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को नहीं है। इसकी भनक या पुलिस स्वयं नहीं करती कोई कार्यवाही, अब भी प्रशासन के लिए खड़ा हुआ है। एक बड़ा सवाल ।।