क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने दिल्ली को 10 रनों से मात देकर ट्राफी पर किया कब्जा। हरियाणा के अमन सिंह मैन ऑफ दी मैच एवं राहुल यादव मैन ऑफ दी टूर्नामेंट रहे।

मौदहा हमीरपुर। कस्बे के कपसा रोड स्थित रहमानिया स्पोर्ट्स ग्राउंड में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के पहले फेज में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को फाइनल मुकाबला दिल्ली और हरियाणा के मध्य खेला गया। जिसमें हरियाणा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में कुल 173 रन बनाकर आल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने अपने शुरुआती छणों में अच्छा खेली लेकिन मध्य के ओवरों में पांच विकेट गिरने से टीम लड़खड़ा गई और अंतिम 25वें ओवर में 163 रनों पर आल आउट हो गई। इसी तरह हरियाणा ने 10 रनो से दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। वहीं हरियाणा की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट लेने वाले अमन सिंह मैन आफ दी मैच रहे। जबकि फाइनल मुकाबले में बेस्ट बालर दिल्ली के आदित्य, बेस्ट बल्लेबाज हरियाणा के पियूष गुप्ता एवं पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले हरियाणा के राहुल यादव मैन आफ दी सीरीज रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता रही हरियाणा की टीम को 75000 रूपए एवं उपविजेता रही दिल्ली की टीम को 50000 रूपए नकद राशि सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया। खेल के मध्य समय में चेयरमैन द्वारा खेल ग्राउंड में जाने वाली लिंक सड़क तथा निजामी फीडर से विद्युत कनेक्शन कराकर मैदान में लगवाई गई लाइटों का लोकार्पण किया। वहीं खेल के उपरांत कस्बे के पूर्व दिवंगत क्रिकेटर खालिद जमाल को निजामी स्पोर्ट्स के द्वारा लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड उनके पुत्र शहबाज खालिद को देकर सम्मानित किया। क्रिकेट मैच में अंपायर की भूमिका समीर सभासद व डॉ आसिफ परवेज़ एवं कमेंटेटर की भूमिका अब्दुल कादिर ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, मुशर्रफ कमाल, नौशाद संजरी, अख्तर मास्टर, नसीम दरोगा जी, सनाउल्लाह हाफिज जी, अकिल, शब्बीर, कलीम दरोगा जी, शकील हाफिज जी सहित समस्त कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।