कम्हरिया गांव में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भिड़ीं मौदहा व कानपुर की टीम, कानपुर बनी विजेता।

रिपोर्ट - जमाल खांन पत्रकार

मौदहा हमीरपुर। क्षेत्र के कम्हरिया गाँव में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का बड़ा मुकाबला बुधवार को खेला गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे।

क्षेत्र के कम्हरिया गांव में आयोजित एन के पी एल अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन बीते 1 सप्ताह से चल रहा है। जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आयी क्रिकेट टीमों ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की है। वहीं बुधवार को खेले गए टूर्नामेंट में मौदहा तथा हर्ष इलेवेन कानपुर के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया जिसमें हर्ष इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 11 ओवरों में 5 विकेट खोकर 129 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया और विपक्षी टीम को लक्ष्य का पीछा करने का न्यौता दिया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मौदहा की टीम मात्र 10 ओवर में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें आज के खेले गए मुकाबले में कानपुर की हर्ष इलेवन टीम ने जीत दर्ज की। मैच शुरू होने के पूर्व माँचा गाँव के समाजसेवी जीशान अली तथा सिलौली गाँव के पूर्व प्रधान रवि वर्मा ने फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया और सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का आगाज़ कराया। इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट की कमेटी तथा गांव के लोग मौजूद रहे।