पीलीभीत में गरीब के परचून के खोखे में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई,खोखे में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक। सुनगडी पुलिस को दिया लिखित शिकायत पत्र।

पीलीभीत में गरीब के परचून के खोखे में अज्ञात व्यक्ति ने लगाई,खोखे में रखा सारा सामान जलकर हुआ खाक।
सुनगडी पुलिस को दिया लिखित शिकायत पत्र।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के थाना सुनगड़ी क्षेत्र के रामा इंटर कॉलेज की सड़क किनारे रखे परचून के खोखे में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा दी गई,जिसमें खोखे में रखा हुआ परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया है।पीड़ित दुकानदार कृष्ण कुमार शर्मा ने थाना सुनगड़ी पुलिस से लिखित रूप से शिकायत की है।शिकायत पत्र में बताया गया है प्रार्थी दुकानदार शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण ओम लोन चौराहा रामा कॉलेज के पास पान एवं किराना संबंधी सामान आदि की बिक्री का काम खोखा रखकर करता है।आग लगने के कारण खोखे में रखा सिगरेट,गुटखा नमकीन,कुरकुरे,बिस्किट का पानी की बोतल आदि लगभग डेढ़ लाख का सामान ब लगभग ₹10000 नगद रखे थे जो 3 दिसंबर 2024 की रात किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आग लगा देने के कारण जलकर नष्ट हो गया है।प्रार्थी का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है।उक्त खोखे के अलावा प्रार्थी के पास आय का कोई भी साधन नहीं है।पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।