भारतीय शेयर बाजार में आज भी बुल और बियर का रहा हलचल,

संवाददाता अतुल त्रिपाठी, सिटी अपडेट न्यूज, जिला देवरिया।

19th November: घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार (19 नवंबर) को ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. लेकिन बाजार की शुरुआत अच्छी हुई. इसके बाद पॉजिटिव सेंटीमेंट के दम पर सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की तेजी लेकर 78,300 के करीब था, तो निफ्टी 270 अंकों से ज्यादा की तेजी दिखा रहा था. निफ्टी 23,700 के ऊपर पहुंच गया. FIIs की बिकवाली का दबाव कम होने और ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंकों में तगड़ी खरीदारी के चलते बाजार में चौतरफा हरियाली दिख रही थी.

ओपनिंग में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सेंसेक्स 400 के करीब तो निफ्टी 100 अंकों के करीब तेजी के साथ खुलते दिखे. इसके बाद सेंसेक्स 430 तो निफ्टी 150 अंकों की तेजी देख रहा था. निफ्टी बैंक में 130 अंकों के आसपास तेजी थी. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी दिखी. बाजार में कोई भी इंडेक्स लाल निशान में नहीं था. सेंसेक्स 209 अंक ऊपर 77,548 पर खुला था. निफ्टी 76 अंक ऊपर 23,529 पर खुला था और बैंक निफ्टी 217 अंक ऊपर 50,580 पर खुला था.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट

कल अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ लगातार तीसरे दिन कमजोरी के साथ 55 अंक गिरा तो 4 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाकर नैस्डैक 111 अंक चढ़कर बंद हुआ. GIFT निफ्टी 35 अंक चढ़कर 23550 के पास था. डाओ फ्यूचर्स 50 अंक नीचे दर्ज हो रहा था तो निक्केई 100 अंक ऊपर था. कल के कारोबार में शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,849.87 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. विदेशी निवेशक इस महीने अबतक शेयर बाजारों से 22,420 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं. घरेलू बाजार में शेयरों का अधिक मूल्यांकन, चीन में शेयरों का सस्ता होना और अमेरिकी डॉलर के साथ बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण निवेशक बाजार से पैसा निकाल रहे हैं.

एक बड़ा अपडेट ये है कि वित्त मंत्रालय ने सेंट्रल PSUs के लिए डिविडेंड, बोनस शेयर, बायबैक और शेयर विभाजन के नए नियम जारी किए हैं. नेट प्रॉफिट का कम से कम 30 परसेंट या नेट वर्थ का 4 परसेंट डिविडेंड देना होगा. आज से NTPC Green Energy का IPO भी खुल गया है.