28 अक्टूबर को होगा सपा का ऐतिहासिक धरना प्रदर्शन - रामप्रीत यादव

(देवरिया) �समाजवादी पार्टी देवरिया की �आज एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जनहित के मुद्दों पर आंदोलन करने की रणनिती पर व्यापक चर्चा हुई!�
� � �बैठक को संबोधित करते हुए सपा नेता व देवरिया विधानसभा प्रभारी रामप्रीत यादव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे भय, भुख व भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है, समुचे जनपद मे अपराध व अराजकता की बाढ आ गयी है। अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लुट व बलत्कार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिला प्रशासन को कोई चिंता नही है। वही दूसरी तरफ �देवरिया, सलेमपुर बाइपास व राम-जानकी मार्ग के जमीन अधिग्रहण मे किसानों के मुआवजे मे खेल करते हुए किसानों को उचित मुआवजा नही दिया जा रहा है। 22.10.2024 से किसान अपनी मागो को लेकर लगातार धरना दे रहे हैं लेकिन यह सरकार उनकी मांगों को सुन नहीं रही है। दुसरी तरफ शहीद रामचंद्र �विद्यार्थी के स्मारक स्थल पर पर्यटन विभाग का भवन निर्माण कराकर सरकार शहीद रामचंद्र विद्यार्थी के स्मारक का अस्तित्व समाप्त करना चाहती है जो घोर आपत्तिजनक विषय है जिसे समाजवादी पार्टी किसी किमत पर बर्दास्त नही करेगी। 28 अक्टूबर को जनहित के तमाम मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी जिलाधिकारी कार्यालय पर एक विशाल धरना देकर जनहित के मुद्दों को उठाने का कार्य करेगी।विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने �हेतु एक एक कार्यकर्ताओं को प्राण प्रण से लगना होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नेता कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई।