सावित्री फाउंडेशन के द्वारा बैतालपुर में आयोजित हुआ नारी शक्ति सम्मान समारोह

सावित्री फाउंडेशन के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर बैतालपुर में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह जी ने कहा कि जिस देश और समाज में नारी का सम्मान होता है वही समाज या देश उन्नत करता है, हमारे देश में सदैव नारियों की पूजा की गई है हमारी सनातन परंपरा में भी नारी को देवी के रूप में माना गया है, सावित्री फाउंडेशन द्वारा नारियों के सम्मान में किया जाने वाला यह कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय है इससे समाज में और भी महिलाएं प्रेरित होकर अच्छे कामों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगी। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अवनीन्द्र श्रीवास्तव बिट्टू जी ने कहा कि नारी मानव समाज के सशक्तिकरण का सबसे बेहतर स्रोत है इसलिए हमें सदैव नारियों का सम्मान करना चाहिए। रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य मनोज प्रताप राव ने कहा कि मानव उत्थान में नारी ही सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हमारे समाज में बहुत सारे ऐसे उदाहरण हैं जिसमे पुरुषों के व्यक्तित्व विकास से लेकर के उनके सामाजिक विकास में भी नारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुयश मणि त्रिपाठी ने कहा कि नवरात्रि हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है तथा हम सबको इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। केन यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मणि त्रिपाठी ने कहा कि रामायण हमें अच्छे कर्मों की सीख देता है तथा रावण का पुतला दहन इस बात का संकेत देता है की जो भी बुरे कर्म करेगा उसके साथ समाज में ऐसा ही हश्र होगा। सावित्री फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समाज में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए संस्था द्वारा इस तरह का कार्य प्रतिवर्ष चलाया जाएगा जिससे कि महिलाएं प्रेरित होकर अपने समाज तथा देश के लिए बेहतर कार्य कर सके। सभासद अजय पांडे ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर पहले भी हमारे यहां कन्या पूजन किया जाता था और ऐसे में सावित्री फाउंडेशन द्वारा किया जाने वाला यह कार्य प्रशंसनीय है। इसके पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव तथा डॉ गंगा शरण पांडे द्वारा स्मृति चिन्ह और मोमेंटो भेटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि को स्वागत करने वालों में अजय कुमार पांडे विनय श्रीवास्तव डा गंगा शरण पांडे माधव शरण पांडे आदि लोग प्रमुख रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ राधेश्याम शुक्ल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद दिनेश शुक्ला वरिष्ठ समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा डॉक्टर गंगा शरण पांडे जिला पंचायत सदस्य बांके लाल यादव पूर्व प्रधान श्री हरिशंकर पांडे एवं डॉ सौरभ श्रीवास्तव , बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया छात्र संघ के पूर्व महामंत्री जयदीप त्रिपाठी, नगर पालिका देवरिया के सभासद धरमेन्दर सिंह एवं पूर्व स्टेशन अधीक्षक शैलेश श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर गोलू श्रीवास्तव ,वीरेंद्र पांडे , विनय तिवारी, सुनील श्रीवास्तव सोनू, नवल किशोर, रवी श्रीवास्तव सभासद बद्रीनाथ गुप्ता, मोनू यादव, रामसूरत सिंह बेचन, मनोज मणि, प्रदीप जायसवाल, सत्येन्द्र यादव रामप्रवेश सिंह लियाकत अहमद आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने विभा पांडे ,रेनू यादव ,दिव्या सिंह ,नेहा सिंह, मालती देवी, संध्या देवी ,बबिता सिंह ,रेहाना खातून ,शकीला अंसारी ,शाइस्ता परवीन को अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी अजीत तिवारी ने किया।