विशेष अभियान में पशुपालकों का बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर के पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने क्षेत्र में लम्पी टीकाकरण के दौरान पशुपालकों को जानकारी दिया कि शासन द्वारा 15 सितंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। जनपद में विशेष अभियान का लाभ पशुपालकों दिलाने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ ए.के.वैश्य ने सभी पशु चिकित्सालयों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक माह अधिक से अधिक पशुपालकों का किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करावें।

आमतौर पर बैंक द्वारा सात प्रतिशत की ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाता है ,लेकिन पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत पशुपालकों को केवल चार प्रतिशत की ब्याज पर लोन प्रदान किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा तीन प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकतम 3 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। 1.6 लाख रुपए तक लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ेगी। पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य सभी किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने का है, जिससे की पशुपालन करने वाले किसान अपने व्यवसाय को बेहतर बनाने के लिए किसी से भी उधर रुपए की मांगने की जरूरत ना पड़े।