घर में रखे जेवरात और रुपए लेकर युवक संग गई छात्रा, भाई ने दर्ज कराई आरोपी पर रिपोर्ट

बरेली। घर से कॉलेज जाने की बात कहकर गई एक छात्रा घर वापस नहीं लौटी, इसके बाद जब परिजनों द्वारा छात्रा की तलाश की गई तो पता चला कि छात्रा किसी युवक के संग गई है इसके साथ ही अपने साथ घर से करीब 35 हजार रुपए नगद जेवरात भी साथ ले गई है। मामले को लेकर युवती के भाई ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

थाना देवरनिया क्षेत्र निवासी एक छात्रा बीती 9 नवंबर को कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकल गई थी। जब छात्रा शाम तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

कई जगह जानकारी करने पर भी छात्रा का कुछ पता नहीं लग पाया, तलाश करने के दौरान ही उसके भाई को पता चला कि एक युवक उसकी बहन को ले गया है। वहीं घर का सामान चेक किया गया तो करीब 35 हजार रुपए समेत कई जेवर भी छात्रा अपने साथ ले गई है। मामले में पीड़ित भाई की तरफ से बहन के साथ अनहोनी होने के डर से आरोपी युवक पर बहन को बहला फुसलाकर ले जाने की शिकायत करते हुए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।