केशकाल घाट में एक बार फिर नवीनीकरण मरम्मत कार्य 10 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने घाट मार्ग को 15 दिनों के लिए बाधित कर दिया* 

कोंडागांव!राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर पड़न वाले केशकाल घाट में एक बार फिर नवीनीकरण मरम्मत कार्य 10 नवंबर से शुरू होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने घाट मार्ग को 15 दिनों के लिए बाधित कर दिया है। जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने बताया कि इस दौरान डाइवर्ट मार्ग में चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं वही पुलिस की पेट्रोलिंग वहां लगातार इस रूट में गस्त करती रहेगी।

यह है डायवर्ड मार्ग

? जगदलपुर की ओर से जाने यात्री बसें ? जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल, विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी, मछली गोविंदपुर,दुधवा, कांकेर धमतरी, रायपुर।

दो पहिया चार पहिया सवारी एवं इमरजेंसी वाहन

? रायपुर की ओर से आने वाले रायपुर,धमतरी, कांकेर, केशकाल घाट होते हुए कोंडागांव जगदलपुर।
? जगदलपुर की ओर से आने वाली वाहने कोंडागांव, केशकाल, रंधा, मुरनार, कांकेर, धमतरी, रायपुर।

माल वाहक भारी वाहन

? जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाले वाहन जगदलपुर, कोंडागांव, केशकाल,विश्रामपुरी, मालगांव, गोरी, नगरी, दुगली, कुरूद, रायपुर।
? रायपुर एवं राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन रायपुर, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव जगदलपुर।
? नारायणपुर रावघाट से निकलने वाली भारी माल वाहक- नारायणपुर, रावघाट, अंतागढ़, भानप्रतापपुर, दिल्ली राजहरा, धमतरी, रायपुर।