डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल विश्रामपुरी में आनंद मेला एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन

विश्रामपुरी। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल विश्रामपुरी में प्राचार्य श्री दीपक कुमार दास के मार्गदर्शन में 15 नवंबर को नेहरू जी की जयंती के अवसर पर बाल मेला एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन देने के लिए उन्हें हमेशा अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान विनय कुमार यादव सीईओ जनपद विश्रामपुरी और विशेष अतिथि श्रीमान असित बरन बोस मैनेजर डीएवी, सरपंच ग्राम पंचायत होनावंडी रहे। चांदकर सर सेवानिवृत्ति प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध एवं बाल अधिकार से संबंधित जागरूकता के बारे में जानकारी दी।

कक्षा एलकेजी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर को निखारा। उन्होंने नृत्य, गीत, संगीत और कहानी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, बाल मेला का भी आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के सभी छात्र और छात्राएं अपने-अपने स्तर पर स्टॉल लगाकर एक से बढ़कर एक भोज्य सामग्री विक्रय की।

साथ ही साथ साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन रखा गया था जिसमें बच्चों के द्वारा मॉडल बनाकर उनके महत्व को लोगों के समक्ष रखा। अतिथियों ने बच्चों की हौसला बढ़ाया और उनके भावी भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी।