सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन*

कोंडागांव!देव प्रबोधनी एकादशी के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बड़े कनेरा में तुलसी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा अरुण से अष्टम तक के नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों और समस्त आचार्यों ने विधिवत पूजन किया।

कार्यक्रम के दौरान तुलसी विवाह से संबंधित पौराणिक कथा सुनाई गई और भैया-बहनों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया। विजेताओं को श्री लेश्वर कोर्राम के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर लाल पाण्डे जी ने तुलसी माता के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।