डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल विश्रामपुरी के छात्र-छात्राओं का खोखो एवं कबड्डी में नेशनल के लिए हुआ चयन*

विश्रामपुरी। बड़े राजपुर विश्रामपुरी क्षेत्र का एकमात्र सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूल के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जोनल स्टेट लेवल में अपना प्रदर्शन करते हुए खो-खो में परचम लहराया है।

बालिका वर्ग 17 वर्ष आयु में खो-खो में प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल खेलने के लिए 5 छात्रों ने अपना स्थान पक्का कर दिल्ली जाने के लिए चयनित हुए। कुमारी रिंकेश्वरी कक्षा नवमी, कुमारी अनुसूया, कुमारी डिंपल मरकाम, कुमारी शीतल कक्षा दसवीं एवं कुमारी मैना कक्षा 9वीं का चयन हुआ है।

बालक वर्ग कबड्डी में अंदर-14 में बेहतर प्रदर्शन कर रामलाल मरकाम एवं विनय नेताम कक्षा सातवीं का चयन कबड्डी के लिए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व टीम के लिए किया गया।

स्पोर्ट्स टीचर भागीरथी साहू, विकास साहू सर, तुलसी निषादमैम के सानिध्य में सभी छात्र-छात्राओं ने भिलाई एवं जगदलपुर में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन किया। अब नेशनल खोखो खेलने एवं कबड्डी खेलने छात्र-छात्राएं दिनांक 22/11/2025 से 24/11/2025 तक तीन दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट राष्ट्रीय खेल स्पर्धा के लिए दिल्ली रवाना होंगे।

छात्र-छात्राओं के चयन होने पर संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार दास जी एवं मेनेजर ए के बोस सर ने शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। डीएवी स्कूल के शिक्षक पीएल साहू, साथी शिक्षकगण एवं पालकगण ने भी सभी चयनित छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किए हैं। यह विश्रामपुरी क्षेत्र के लिए हर्ष एवं गौरव की बात है।