सरस्वती शिशु मंदिर *फरसगाँव में सप्तशक्ति वक्ता कार्यशाला का आयोजन*

कोंडागांव!विधा भारती के योजना अनुसार सप्त शक्ति कार्यशाला जिला कोंडागांव के सरस्वती शिशु मंदिर में सम्पन हुआ। इस कार्यक्रम में नगरी विद्यालय से 15 माताएँ और ग्रामीण विद्यालय से 54 माताएँ वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में ग्राम भारती जिला कोंडागांव के अध्यक्ष तोरण वर्मा, यज्ञ सिंह विभाग प्रचारक मध्य बस्तर विभाग समन्वयक, संगम लाल पाण्डे कोंडागांव जिला /नारायणपुर जिला के जिला समन्वयक बीरेंद्र कुमार साहू उपस्थित रहे। विभाग सयोंजीका देश देशबती कौशिक ने सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का उद्देश्य बताया कि मातृशक्ति की जागरूकता, पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण तथा पर्यावरण संवर्धन को लेकर प्रभावशाली रणनीतियाँ बनाना है।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को समाज में सशक्त और जिम्मेदार बनाना है, जिससे वे अपने परिवार और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकें।