जनपद पीलीभीत में जहानाबाद के मेला श्री रामलीला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ललौरी खेड़ा अजय सिंह गंगवार के द्वारा फीता काट कर किया गया।

जनपद पीलीभीत में जहानाबाद के मेला श्री रामलीला का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ललौरी खेड़ा अजय सिंह गंगवार के द्वारा फीता काट कर किया गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के जहानाबाद नगर में आयोजित मेला श्री रामलीला का उद्घाटन आज गन्ना विकास एवं चीनी मिलें राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार के अनुज एवं ब्लॉक प्रमुख ललौरी खेड़ा अजय सिंह गंगवार के द्वारा फीता काटकर किया गया है।इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने भगवान गणेश जी और भगवान श्रीराम और लक्ष्मण तथा माता सीता जी की झांकी की आरती उतारी है। आपको बता दें मेला श्री रामलीला जहानाबाद पिछले कई वर्षों से लगातार परंपरा अनुसार चला आ रहा है। मेले में दंगल और बच्चों के लिए झूले तथा श्री रामलीला नाटक का मंचन किया जाता है।ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने कहा है मेला मेल का होता है जो आपसी रंजिश को भुलाकर हम सबको एक सूत्र में बांध देता है।इस दौरान मोहित गगवार, सुधांशु गुप्ता,मेला अध्यक्ष बबलू कश्यप,सचिन श्रीवास्तव, भजन लाल गंगवार, चेतराम गगवार के अलावा जहानाबाद मेला श्रीरमलीला कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे है।