पीलीभीत मे दलित पिता और पुत्र के साथ दबंगों ने गाली गलौज करते हुए की मारपीट। खेत से वापस लौट रहे पीड़ित रामोतार पुत्र दुलीराम और उसके पुत्र राकेश कुमार के साथ दबंगों ने अनुसूचित जाति का उपयोग

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना पूरनपुर, पीलीभीत
मो 9719672920


पीलीभीत मे दलित पिता और पुत्र के साथ दबंगों ने गाली गलौज करते हुए की मारपीट।

खेत से वापस लौट रहे पीड़ित रामोतार पुत्र दुलीराम और उसके पुत्र राकेश कुमार के साथ दबंगों ने अनुसूचित जाति का उपयोग करते हुए की मारपीट।

�वीरपाल, दिनेश और मदनलाल पुत्रगण बाबूराम तथा झांझन लाल पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम सुस्वार थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के द्वारा दलित वर्ग के पिता और पुत्र के साथ की गई मारपीट।�

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

पीड़ित के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को 23 दिन पहले शिकायत पत्र देने के बाद भी नहीं की गई कोई भी कानूनी कार्रवाई।

पुलिस कार्रवाई न होने से दबंगों के हैं हौसले बुलंद।

�पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुस्वार का मामला।