पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में पीपल के पेड़ पर लटका मिला लापता युवक का शव,मृतक की मां ने कहा मेरे बेटे को मार दिया है। सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर नताशा गोयल कोतवाल जहानाबाद सह

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना जहानाबाद पीलीभीत
दिनांक 29 नवंबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत में संदिग्ध परिस्थितियों में पीपल के पेड़ पर लटका मिला लापता युवक का शव,मृतक की मां ने कहा मेरे बेटे को मार दिया है।
सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर नताशा गोयल कोतवाल जहानाबाद सहित पुलिस मौके पर पहुंची शव पोस्टमार्टम को भेजा।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद की ललौरीखेड़ा पुलिस क्षेत्र के ग्राम मगरासा में कल से राजेश गोस्वामी पुत्र नित्यानंद गोस्वामी नामक लापता युवक का शव आज शाम पीपल के पेड़ पर लटका हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है।पीपल के पेड़ पर शव लटका होने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर नताशा गोयल सहित कोतवाल जहानाबाद प्रदीप बिश्नोई,प्रभारी चौकी ललौरी खेड़ा विवेक कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे हैं।पीपल के पेड़ से शव उतार कर पुलिस जांच में जुट गई है।वहीं मृतक युवक की मां के द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि उसके बेटे को पास के ही गांव भूड़ा के रहने वाले गजेंद्र गंगवार पुत्र कुवर पाल गंगवार के द्वारा लड़ाई झगड़े के बाद धमकी दी गई थी और उसे आज मार कर लटका दिया गया है।
फिलहाल जवान पुत्र की मृत्यु हो जाने पर घर के परिजनों सहित बूढ़े पिता नित्यानंद गोस्वामी का रो-रो कर बुरा हाल है।
पूरे घटनाक्रम पर सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है दूरभाष पर 112 पुलिस के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हूं,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शिकायत पत्र मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।