कोतवाली के सामने खड़ी पुलिस को चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल सवार ने पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल से दागा पटाखा, पुलिस ने 16500 का चालान करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को किया सीज।

राजेश गुप्ता
लोकेशन/थाना पूरनपुर, पीलीभीत
मो 9719672920


पीलीभीत में पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल सवार की हिमाकत भारी गुंडागर्दी का आतंक।

पूरनपुर कोतवाली के सामने बुलेट मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल सवार दागा पटाखा।


कोतवाली के सामने खड़ी पुलिस को चुनौती देते हुए मोटरसाइकिल सवार ने पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल से दागा पटाखा।

इंस्पेक्टर अपराध अशोक कुमार एवं पुलिस ने दौडाकर पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल सवार को पटाखा बुलेट मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस ने 16500 का चालान करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल को किया सीज।

आगे से हरकत ना करने पर पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा।

आपको बता दें पटाखा बुलेट प्रतिबंध होने के बाद भी नगर में पटाखा बुलेट सक्रिय देखी जाती है।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली पूरनपुर का मामला।