अमरिया में मनरेगा के तहत भारी भ्रष्टाचार मानकविहीन हो रहा कार्य।

पीलीभीत। अमरिया ब्लाक के नवादादास में भ्रष्टाचार के चलते घटिया एवं मानकविहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है जवकि ग्राम पंचायत अमखिड़िया में मनरेगा योजना के तहत फर्जी हाजिरी भरी जा रही है। सरकार जीरो टॉलरेंस का दावा कर रही है वहीं इसके उलट विभागीय अधिकारी भ्रष्टाचार को अंजाम देने में जुटे हैं।