एनकाउंटर में पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी के पैर में लगी गोली

दिलीप सैनी पत्रकार हत्याकांड के मुख्य हत्यारोपी गिरफ्तार

आज फतेहपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।बढ़ता जा रहा था पुलिस पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का दबाव।पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकांड के मुख्य आरोपी, सगे भाई आलोक और अनुराग तिवारी, फतेहपुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार।जब मलवा पुलिस कैंची मोड़ के पास वाहिदपुर गांव पर इनामी अपराधियों के धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत वाहन चेकिंग कर रही थी।तभी सामने से आ रही रेनाल्ट कार में आरोपी आते दिखे पुलिस के रोकने पर वापस भागने लगे।घेराबंदी में घिरने पर पुलिस पर गोली चलाई ।पुलिस की जवाबी फायरिंग में अनुराग तिवारी के पैर में गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरोपी ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, जिसके बाद जवाबी फायरिंग की गई।आरोपियों के पास से एक तमंचा, हत्या में प्रयुक्त चाकू, रेनॉल्ट क्विड कार, कारतूस और 4200 रुपये नकद बरामद हुए।आलोक और अनुराग तिवारी पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज थे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद है।इस अभियान में मलवा थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी,उपनिरीक्षक हरिश्चंन्द्र गुप्ता,कांस्टेबल प्रबल कुमार,कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल अवधेश राजपूत,कांस्टेबल सतीश सिंह,कांस्टेबल रवि चौधरी और इंटीलिजेंस विंग प्रभारी अरूण कुमार चतुर्वेदी,कांस्टेबल पवन चौधरी,कांस्टेबल दिनेश कुमार,कांस्टेबल विकास कुमार,कांस्टेबल प्रमोद कुमार,जयप्रकाश व रामसिंह पटेल शामिल रहें।