जहानाबाद दुकानों पर बिक रहा है मीठा जहर,दीपावली त्यौहार आने से पहले दुकानों पर आने लगा मिलावटी पनीर। 

ब्रेकिंग

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

दुकानों पर बिक रहा है मीठा जहर।

त्यौहार आने से पहले दुकानों पर आने लगा मिलावटी पनीर।

पीलीभीत जनपद के कस्बा जहानाबाद जय श्री राम मिष्ठान भंडार की दुकान पर आई मिलावटी पनीर की खेप।