केन्द्रीय मंत्रालयों के लिए सांसद कुलदीप इंदौरा ने दिए सुझाव

दिल्ली में हुई कृषि पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण समिति की बैठक

श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिले के किसानों के लिए रखी मांगें

श्रीगंगानगर। केन्द्रीय कृषि पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण संबंधी समिति की बैठक नई दिल्ली के संसदीय सौध विस्तार भवन में हुई। समिति चेयरमैन चरणजीतसिंह चन्नी (पूर्व सीएम, पंजाब) ने यह बैठक ली, जिसमें श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद कुलदीप इंदौरा व अन्य नवनिर्वाचित सांसद शामिल हुए। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, तत्स्यपालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एफपीआई) व सहकारिता मंत्रालय पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में सांसद कुलदीप इंदौरा ने श्रीगंगानगर, अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिले के किसानों से जुड़े मुद्दे रखे। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर फीडर नवनिर्माण की डीपीआर केन्द्रीय जल आयोग के पास है। इसे केन्द्र सरकार मंजूर करवाए, ताकि गंगनहर क्षेत्र के किसानों को निर्धारित अवधि में पर्याप्त पानी मिल सके। ऐसा नहीं होने की स्थिति में किसानों को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं क्षेत्र में किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही। यह सिस्टम केन्द्रीय उरर्वक मंत्रालय के पास होता है, जिसमें राहत दिलाए जाने की जरूरत है। यूरिया/ डीएपी खाद की ब्लैक हो रही है और इलाके के किसान परेशान हैं। बुआई पर इसका असर पड़ रहा है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा बरसात, ओलावृष्टि, अंधड़ से प्रभावित फसलों का मुआवजा अतिशीघ्र दिया जाए। कुलदीप इंदौरा ने अवगत करवाया कि पिछली बार जब ओलावृष्टि से फसलें प्रभावित हुई थी, तब का मुआवजा भी किसानों को नहीं मिला है। प्रभावित किसानों को मुआवजा देकर उनके साथ न्याय किया जाए। इसके अलावा पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागीय योजना का लाभ पात्र किसानों को दिए जाने का पक्ष रखा। किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।