बीड़ी होलसेलर पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई 

राज्य सरकार के तंबाकू मुक्त अभियान के तहत सीज किया तंबाकू उत्पाद

श्रीगंगानगर। राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत जिला कलेक्टर डॉ. मंजू के निर्देशों पर मंगलवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिला मुख्यालय पर एक बीड़ी होलसेलर पर दबिश दी। टीम में सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला सहित डिप्टी सीएमएचओ डॉ. कर्ण आर्य, तंबाकू प्रभारी अजय सिंह शेखावत, सीओआईईसी विनोद बिश्नोई व एफएसओ कंवरपाल सिंह शामिल रहे।
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि तंबाकू मुक्त अभियान के तहत टीम ने 97 बी पुरानी धान मंडी स्थित धन लक्ष्मी ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां पर बीड़ी एवं तंबाकू सामग्री मिली, जिनका सघनता से अधिनियम के तहत निरीक्षण किया गया। जिसमें दीपक छाप बीड़ी, अमन गोल्ड, शंकर बीड़ी, खनक तंबाकू, गणेश 701 तंबाकू एवं कूल लिप फिल्टर तंबाकू सीज किया गया, जिनका अधिनियम के तहत उल्लंघन पाया गया। इसमें करीब 2700 मंडल बीड़ी और करीब 17 किलो तंबाकू उत्पाद खैनी आदि जब्त किया गया।संस्थान मालिक के खिलाफ अब अधिनियम के तहत न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से युवाओं को तंबाकू मुक्त करने के लिए 60 दिवसीय जागरूकता व कार्रवाई अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान चालान व सीजर आदि कार्रवाई के साथ ही स्कूलों, ग्राम पंचायत भवनों, शैक्षणिक व चिकित्सा संस्थानों इत्यादि को तंबाकू मुक्त करने के लिए निर्धारित नौ मापदण्डों के अनुसार गतिविधियां की जा रही है।
+
*वाट्सएप नंबर पर भेजें शिकायत*
कोटपा प्रभारी अजय सिंह शेखावत ने बताया कि नशा मुक्त व तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत आमजन के योगदान के लिए वाट्सएप नंबर 9351504313 जारी किया है। इस नंबर पर श्रीगंगानगर जिले में बिकने वाले मेडिकल नशे सहित खुला तंबाकू बिकने आदि की सूचना दे सकते हैं। इसी तहर आमजन स्कूलों के 100 गज के दायरे में बिकने वाले तंबाकू आदि की सूचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं। उक्त नंबर पर कॉल नहीं होगी, बल्कि केवल वाट्सएप मैसेज भेजा जा सकेगा, जिस पर विभाग एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करेगा।