बुरड की स्मृति मे जाप एवं गौसेवा का आयोजन l

राजसमन्द

माद । 15 अक्टूम्बर श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला देवगढ़ के संस्थापक दानवीर भामाशाह श्री केशरीमल बुरड़ की चतुर्थ पावन पुण्य स्मरण दिवस पर श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला देवगढ़ मे स्मृति सभा का आयोजन किया गया स्मृति सभा मे पधारे हुए अतिथिगणों ने स्व.केशरीमलबुरड़ के द्वारा किया गया इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनको पुष्पांजली अर्पित की । चन्दनबाला महिला मंडल देवगढ द्वारा नवकार महामंत्र का जाप किया गया हैं इस अवसर पर गोमाताओं को गुड़ की लापसी का मीठा भोग के साथ साथ हरा चारा,दलिया एवं गुड़ भी खिलाया गया । इस अवसर परस्व.केशरीमलबुरड़ द्वारा निर्मित देवगढ़ मे इस विशाल गौशाला जो कि लगभग 200 बीघा मे फैली है और वर्तमान मे 800 गोमाताओं की सेवा सुचारु रूप से गतिमान है आपके इस सृकृत कार्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र प्रकाश बुरड़ ने गौमाता के सवंर्धन संरक्षण का संकल्प लिया एवं उनके परिवार से शकुंतलादेवी बुरड़ ,प्रकाशआरती बुरड, आदिती, वैभव बुरड़ ने गौशाला मे आर्थिक सहायता के रूप मे बड़ी राशि प्रदान की । इस अवसर पर राजेंद्र पोखरना, महेंद्र सिंह मेहता, सुभाष देरासरिया, शीला पोखरना, महेश कुमार, धापू देवी, कमला देवी,कंकू देवी,गणिता देवी, गिरधारी लाल,प्रदीप सिंह आदि के साथ महिला मंडल देवगढ से कमलेश मेहता,मीरा मेहता, पुष्पा मेहता,शान्ता देरासरिया ,धनु देरासरिया ,रूपा पोखरना,पुष्पा गुगलिया,कैलाश सेहलोत आदि अनेक महिलाओ की उपस्थिति रही।इस दौरान केसरीमल बुरड के दिव्य आशीष को नमन करते हुए प्रकाशजी जी बुरड द्वारा उनके पावन चतुर्थ पुण्य स्मरण में बैंगलोर मे अनेक गौशाला अनाथ आश्रम,वृदाश्रम मे भी बुरड़ परिवार द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया