महासभा चुनाव का तीसरा चरण सम्पन्न ।

राजसमन्द
32 सर्कल सभाओं के चुनाव हुए
माद । 26 मार्च 2023 I राजस्थान रावत-राजपूत महासभा के द्विवार्षिक चुनाव का तीसरा चरण आज सम्पन्न हुआ, जिसमें निर्धारित 53 सर्कल सभाओं में से 32 सर्कल सभाओं के चुनाव आज सम्पन्न हुए। मुख्य चुनाव अधिकारी किशोरसिंह काछबली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज तीसरे चरण के चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए एवं शेष सर्कल सभाओं के प्रतिनिधियों के चुनाव चौथे चरण में कराए जाएंगे। महासभा के वरिष्ठ महामंत्री मानसिंह चौहान ने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त एवं सहायक चुनाव आयुक्तों आनंदसिंह खोडिया, शोभागसिंह हाथीभाटा एवं लक्ष्मणसिंह प्रिंस के निर्देशन में सर्कल सभाओं के चुनाव अधिकारियों के रूप में यथासंभव समाज के सरकारी कार्मिकों एवं प्रतिष्टित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। तीसरे चरण में सम्पन्न चुनाव में, पूर्व कोषाध्यक्ष मोहनसिंह राठौड़, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष पूरणसिंह राठौड़, राजियावस सरपंच बृजपालसिंह, माधूसिंह बरजाल, त्रिभुवननारायणसिंह, किशनपुरा सरपँच धमेंद्रसिंह भाटी, नून्द्री महेंद्रातान सरपँच जयसिंह रावत, देवीसिंह पँवार जवाजा, शक्तिसिंह सिंघाड़िया, मोहनसिंह फौजी, बन्नेसिंह भीला, प्रतापसिंह पाबूसर, रतनसिंह खींवल, मनोहरसिंह भभाण, प्रतापसिंह मोगर, लक्ष्मणसिंह सारण, नारायणसिंह कोटड़ा आदि ने विभिन्न चुनाव स्थलों पर पहुंचकर चुनाव सफल कराए।