अज्ञात व्यक्ति ने लगाई गेहुँ की फसल मे आग ।

राजसमन्द

माद । 10 अप्रेल 2024 । भीम तहसिल के कालागुमान पचांयत गाँव चाटकागुड़ा ( कुडांला ) भीम सिंह पिता देवी सिंह के कुडांला खाडी के पास खेत करीब दो बीगा गेहूं की फसल को मंगल वार रात करीब तीन बजे के आस पास किसी व्यक्ति ने आग लगा दी । पीड़ीत भीम सिंह के द्वारा अलग अलग विभाग मे सुचना दी मगर दोपहर 1 एक बजे तक कोई अधिकारी मोके पर नही पहुंचा । इस प्रकार से किसी और कई किसानो को इस प्रकार फसल का नुकसान होने पर ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है ।